Ad

Mahindra Tractors

भारत की टॉप 10 ट्रैक्टर कंपनियां जिनको किसान अपनी पहली पसंद मानते हैं

भारत की टॉप 10 ट्रैक्टर कंपनियां जिनको किसान अपनी पहली पसंद मानते हैं

भारत में हर महीने हजारों ट्रैक्टर बिकते हैं और यह छोटे-मोटे किसानों के साथ ही कॉमर्शियल कामों के लिए भी इस्तेमाल में आते हैं। इंडियन मार्केट में महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्वराज, इंटरनैशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड, टैफे लिमिटेड, एस्कॉर्ट्स लिमिटेड, जॉन डीयर और आयशर के साथ ही अन्य कंपनियों के ट्रैक्टर्स की अच्छी बिक्री होती है। किसानों के लिए जमीन एवं ट्रैक्टर बेहद महत्वपूर्ण है, यह सीधे-सीधे उनकी आजीविका से संबंधित है। ट्रैक्टर जहां एक ओर कृषकों की आमदनी को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। साथ ही, छोटे कृषकों के लिए भी जीवनदायक होता है। बतादें, कि यह उनकी फसल को बेहतर उपजाने योग्य भूमि तैयार करता है। आज हम आपको भारत में सर्वाधिक ट्रैक्टर बेचने वालीं उन 10 कंपनियों के विषय में बताने जा रहे हैं, जिन्हें हर माह कृषकों का बेहद प्यार मिलता है। इस सेगमेंट में भी महिंद्रा एंड महिंद्रा की बादशाहत नजर आती है। साथ ही, इसके पश्चात स्वराज, टैफे, एस्कॉर्ट्स, इंटरनैशनल ट्रैक्टर्स, आइशर, फोर्स एवं कुबोटा सहित बाकी कंपनियों के ट्रैक्टर्स हैं।

भारत में महिंद्रा कंपनी के सर्वाधिक ट्रैक्टर्स बिकते हैं

भारत में महिंद्रा एंड महिंद्रा हर महीने सबसे ज्यादा ट्रैक्टर बेचती है। पिछले महीने, यानी सितंबर 2023 की सेल्स रिपोर्ट देखें तो महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बीते महीने 12,600 ट्रैक्टर बेचे। इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड का ही स्वराज डिविजन है, जिसने 9,853 ट्रैक्टर बेचे। तीसरे नंबर पर इंटरनैशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड है, जिसने 7065 ट्रैक्टर्स बेचे। चौथे स्थान पर टैफे लिमिटेड है, जिसके 6862 ट्रैक्टर्स की पिछले महीने बिक्री हुई। पांचवें नंबर पर एस्कॉर्ट्स लिमिटेड है, जिसके 5826 ट्रैक्टर्स की सितंबर में बिक्री हुई।

ये भी पढ़ें:
महिंद्रा ने भारत के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर 7 ट्रैक्टर लॉन्च किए

इन कंपनियों के ट्रैक्टर्स भी बड़ी तादात में पसंद किए जाते हैं 

सबसे ज्यादा ट्रैक्टर्स की बिक्री वाली कंपनियों की टॉप 10 सूची में छठे स्थान पर जॉन डीयर प्राइवेट लिमिटेड है, जिसने विगत माह 3792 ट्रैक्टर्स बेचे। इसके पश्चात आइशर ट्रैक्टर्स का स्थान रहा और इसने 3745 यूनिट्स की बिक्री की। आठवें नंबर पर सीएनएच इंडस्ट्रियल प्राइवेट लिमिटेड रही, जिसने 1903 ट्रैक्टर्स की बिक्री की। इसके उपरांत कुबोटा एग्रीकल्चरल मशिनरी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 918 यूनिट एवं वीएसटी टाइलर्स ट्रैक्टर्स लिमिटेड 279 ट्रैक्टर्स बेचे। टॉप 10 के बाद फोर्स मोटर्स, ग्रोमैक्स समेत अन्य कंपनियों का नंबर रहा। आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन (FADA) भारतभर में बिकने वाले ट्रैक्टर्स की सेल्स रिपोर्ट जारी करते हैं। 
महिंद्रा ट्रेक्टर ने नवंबर महीने में दर्ज की 10% की ग्रोथ

महिंद्रा ट्रेक्टर ने नवंबर महीने में दर्ज की 10% की ग्रोथ

अपना देसी ब्रांड जो की विदेशों में भी अपनी लोकप्रियता के आयाम स्थापित करने के लिए जाना जाता है, उसकी नवंबर महीने की रिपोर्ट आ गई है जिसमें उसने कुल बिक्री में 10% की ग्रोथ दर्ज की है. विशेष रिपोर्ट: महिंद्रा ट्रेक्टर बिज़नेस ने नवंबर महीने की रिपोर्ट तैयार की है जिसमें उसने 10% की ग्रोथ दिखाई है. नवंबर 2022 महीने में महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने कुल 30528 यूनिट की बिक्री की है जबकि इसी महीने में 2021 में यानि नवंबर 2021 में 27681 यूनिट बेचीं थी. इस हिसाब से महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने अपनी कुल बिक्री में बढ़त दर्ज की है. अगर हम घरेलू बिक्री की बात करें तो उसमे भी महिंद्रा में नवंबर 2021 के मुकाबले 2022 में ज्यादा यूनिट सेल की है. नवंबर 2021 में महिंद्रा ने 26094 यूनिट बेचीं थी वही नवंबर 2022 में महिंद्रा ने 12 % की ग्रोथ के साथ 29180 यूनिट बेचीं है. इस तरह से महिंद्रा ने अपनी ग्रोथ को बरक़रार रखते हुए किसानों के विश्वास को कायम रखा है. अगर हम निर्यात की गई यूनिट की बात करें तो इसमें गिरावट दर्ज की गई है. नवंबर 2021 में महिंद्रा ने 1587 यूनिट का निर्यात किया था जबकि नवंबर 2022 में मात्र 1348 यूनिट निर्यात की गई.